मुंबई: भाजपा नेता फारुख आजम ने दी सिद्धू के हाथ-पैर काटने की धमकी, मुंबई में घुसने पर रोक
मोदी ने खान को संबोधित पत्र में लिखा है कि भारत इस्लामाबाद के साथ रचनात्मक संवाद चाहता है। कांग्रेस ने मांग की है कि पाकिस्तान के साथ संवाद बहाली के बारे में चल रही कई सारी चर्चाओं को स्पष्ट करने के लिए प्रधानमंत्री को यह पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अत्यंत जटिल हैं। पार्टी ने जोर देकर कहा कि कि नवजोत सिंह सिद्धू कोई मुद्दा नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि असली मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते का है, भारत-पाकिस्तान के गतिरोध का दक्षिण एशिया पर पड़ने वाले असर का और पाकिस्तान को लेकर राजग सरकार के पास कोई नीति न होने का है।
दिल्ली: सीएम केजरीवाल भविष्यवाणी, 2019 में 9 फीसदी वोटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस
मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि तमाम लक्ष्मण रेखाओं के बावजूद संवाद बहाली की बात कही गई है। इन रेखाओं का मतलब यानी बातचीत तबतक नहीं होगी, जबतक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं कर देता, जबतक 26/11 के साजिशकर्ताओं को दंडित नहीं कर दिया जाता, जबतक लखवी को जेल में नहीं डाल दिया जाता, जबतक जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को कैद नहीं कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार की तरफ से भ्रम पैदा करने की एक ठोस कोशिश की गई है।