राजनीति

कांग्रेस नेता ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग की

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मांग
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को को दिया जाए मरणोपरांत भारत रत्न
तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से एक पत्र लिखा है

Oct 26, 2019 / 02:11 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की अपील की है। एक ट्वीट में तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने का अनुरोध किया है।

दुष्यंत चौटाला तिहाड़ जेल जाकर पिता अजय चौटाला से मिले, रणनीति पर चर्चा

इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ हवाई अड्डे को भगत सिंह की याद में समर्पित करने की बात कही। उन्होंने तीनों शहीदों को ‘शहीद-ए-आजम’ के सम्मान से सम्मानित करने की भी मांग की। अपने पत्र में तिवारी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 23 मार्च 1931 को अपने सर्वोच्च बलिदान के साथ निर्दयी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के प्रतिरोध के साथ देशभक्तों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है।

हरियाणा: खट्टर सरकार में होंगे 2 उप मुख्यमंत्री, आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि 26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम 124 करोड़ भारतीयों के दिल और आत्मा को छू जाएगा।

Hindi News / Political / कांग्रेस नेता ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.