scriptजैक डॉर्सी के बयान पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, बोली – ‘क्या, जवाब देगी मोदी सरकार?’ | Congress attacked Center government on Jack Dorsey statement said Will Modi government answer? | Patrika News
राजनीति

जैक डॉर्सी के बयान पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, बोली – ‘क्या, जवाब देगी मोदी सरकार?’

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के बयान देश में हंगामा मचा दिया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, मोदी सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान अकाउंट्स को बंद करने के लिए ट्विटर को मजबूर किया।

Jun 13, 2023 / 11:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

randeep_singh_surjewala.jpg

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के बयान को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार इसका जवाब देगी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, मोदी सरकार ने किसानों और किसान आंदोलन के दौरान अकाउंट्स को बंद करने के लिए ट्विटर को मजबूर किया, सरकार या ट्विटर की आलोचना करने वाले पत्रकारों के अकाउंट को बंद करने का दवाब बनाया और कंपनी के कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की धमकी दी। यह बात ट्विटर के सह संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने एक टीवी इंटरव्यू में मानी है। क्या, जवाब देगी मोदी सरकार? यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने भी ट्विटर पर डॉर्सी के दावे की उस क्लिप को साझा किया, जो उन्होंने सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किए थे।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1668452264963608577?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म को भारत में बंद करने की धमकी – सुप्रिया श्रीनते

भारत द्वारा दबाव पर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के दावे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र की हत्या कैसे हो रही है ये बताने के लिए आज प्रेस कांन्फ्रेंस की गई है… एक साल से अधिक समय से जब किसान सर्दी, गर्मी और बारिश को झेलते हुए दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे थे, तब उन्हें ‘मवाली, खालिस्तानी, पाकिस्तानी और आतंकवादी’ कहा जा रहा था और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म से कहा जा रहा था कि अगर किसानों को दिखाया तो उन्हें भारत में बंद कर दिया जाएगा और छापेमारी की जाएगी।

लोकतंत्र की हत्यारी है भाजपा – एनएसयूआई अध्यक्ष

एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा लोकतंत्र की हत्यारी है, यह बार-बार साबित हो रहा है। ये हैं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी। वह कह रहे हैं’ किसान विरोध के दौरान भारत सरकार ने हम पर दबाव बनाया और कहा कि हम ट्विटर बंद कर देंगे। अगर नियमों का पालन नहीं करते, तो आपके कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे।’
यह भी पढ़ें – ट्विटर ने भारत पर लगाया धमकाने का आरोप, सरकार का करारा जवाब

यूथ कांग्रेस प्रमुख ने भी सरकार पर कटाक्ष किया

यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए विरोध में जैक डॉर्सी की संबंधित बयान वाली क्लिप साझा की।

जैक डॉर्सी का वह जवाब जिससे मचा हंगामा

दरअसल, इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें विदेशी सरकारों के किसी दबाव का सामना करना पड़ा?, डोर्सी ने भारत का उदाहरण दिया और कहा, उदाहरण के लिए भारत, भारत उन देशों में से एक है, जहां किसान आंदोलन के दौरान हमारे पास बहुत सी मांगें आ रहीं थीं, कुछ खास पत्रकार जो सरकार के आलोचक थे, उनके बारे में। एक तरह से हमसे कहा गया कि हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे, आपके कर्मचारियों के घरों पर छापे मारेंगे, जो उन्होंने किया। अगर आप हमारी बात नहीं मानेंगे, हम आपके ऑफिस बंद कर देंगे और ये भारत में हो रहा था, जो लोकतांत्रिक देश है।

सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए

कई राज्यों के किसानों ने नवंबर 2020 से एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को समझाने में विफलता को स्वीकार किया और उनसे अपने सालभर के विरोध को बंद करने की अपील की। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें – प्रमोद तिवारी का दावा, कहा – अगर यह फॉर्मूला सफल हुआ तो 100 सीटों पर सिमटेगी BJP

Hindi News / Political / जैक डॉर्सी के बयान पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, बोली – ‘क्या, जवाब देगी मोदी सरकार?’

ट्रेंडिंग वीडियो