पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई, सीडीएस की नियुक्ति को बताया ऐतिहासिक
उन्होंने यह भी जोर दिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) मुद्दे पर आप और कांग्रेस द्वारा दिल्ली में हिंसा फैलाई गई और आप विधायक अमानतुल्ला खान ( AAP MLA Amanatullah Khan ) ने दंगे भड़काने वाला एक बयान दिया, जिसने दिल्ली में माहौल बिगाड़ दिया। आप ने इन आरोपों के जवाब में महंगाई के मुद्दे को हवा दे दी और ट्वीट किया, “प्रकाश जावड़ेकर और उनकी पार्टी ने एलपीजी की कीमत 19 रुपये बढ़ा दी। यह किसका क्रेडिट है।” बढ़ती महंगाई पर भाजपा पर हमला करने से कांग्रेस भी पीछे नहीं है।
नए साल के जश्न में डूबा समूचा देश, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) ने हिंदी में ट्वीट किया, “मोदी सरकार का नए साल का पहला महंगा तोहफा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 19 रुपये बढ़े। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 29.50 रुपये बढ़े। पिछले पांच महीने में दाम 137 रुपये बढ़े। बढ़ती महंगाई से गृहणी त्रस्त हैं, पर भाजपाई अहंकार में मस्त हैं।” सुरजेवाला ने नए साल के पहले दिन एलपीजी मूल्य वृद्धि पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट भी संलग्न की। इसके साथ ही उन्होंने रेल किराया बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया।