उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में ‘मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना’ कार्यक्रम में 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति-पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले प्रत्येक उद्यमी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप उत्तर प्रदेश पर विश्वास करते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार पर विश्वास करते हैं तो आपके ‘विश्वास’ के साथ ‘विश्वासघात’ करने की छूट हम किसी को नहीं देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि यहां इस ऑफ डूइंग बिजनेस के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश ने चेंज किया है। हम 14वें नंबर से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आज उत्तर प्रदेश में जैसे सुरक्षा का वातावरण दिया है, आज कोई व्यापारी ये शिकायत नहीं करेगा कि किसी ने उनको पैसे लेने के लिए फोन किया हो। अब तो कोई कोई बदमाश गुंडा टैक्स छोड़िए चुनाव के लिए राजनीतिक चंदा भी नहीं मांगता होगा।
युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि जो हुआ उसे भूल जाइए, अब हमें नए सिरे से उत्तर प्रदेश को बनाना है। ये नए उत्तर प्रदेश को बनाने की प्रक्रिया है, कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो आज हर व्यक्ति के मन में एक चेंज आया है, जो उत्तर प्रदेश को विकास में लाभकारी साबित होगा। इसी बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश में रोजगार का सृजन कीजिए, CSR की निधि का उपयोग भी उत्तर प्रदेश में ही करिए। यह आपके लिए महत्वपूर्ण होगा।
यह भी पढें: BJP से गठबंधन पर बोले ओपी राजभर- भाजपा मेरे लिए अछूत नहीं, अब मुझे दिल्ली की राजनीति करनी हैं प्रदेश के युवा हमारी ताकत
वहीं, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हर इंडस्ट्री अपने साथ एक संस्थान को जरूर जोड़े। अपनी जरूरतों के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट का कार्यों के साथ यहां के यूथ को अपने साथ जोड़ें। यहीं, युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।