सीएम योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों ने कांग्रेस से सभी बसों की सूची मांगी है।
यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ( Avneesh Awasthi ) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को पत्र लिख कर सरकार की ओर से सहमति की जानकारी दी।
जम्मू—कश्मीर: लॉकडाउन में नहीं मिली सरकारी मदद तो मसीहा बने आम लोग, ऐसे कर रहे मदद
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पत्र में कहा गया कि प्रियंका गांधी अविलंब 1000 बसों की सूची उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही चालक/परिचालक की पूरी जानकारी भी दें, जिससे प्रवासी मजदूरों को इनके इस्तेमाल में सुगमता हो सके।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके प्रस्ताव को स्वीकार न करने का आरोप लगाया था।
मनाली-लेह राजमार्ग खुला के विराम के बाद फिर से खुला
Lockdown 4.0: होटल, जिम, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, बस जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को योगी सरकार से उन बसों को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया था, जो सीमा पर पहुंच गई हैं और अब फंसी हुई हैं। उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री से एक वीडियो के जरिए अपील जारी की थी।
लगभग 400 बसें बहाज गोवर्धन सीमा पर पहुंच गई थीं और कहा जा रहा है कि बसों में प्रवासी मजदूर हैं।
प्रियंका गांधी ने राजस्थान के अलवर और भरतपुर से प्रवासियों को ले जाने के लिए 500 बसों की व्यवस्था की है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इन्हें यूपी सरकार से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली।