यह भी पढ़ें
यात्रियों के लिए खुशखबरी… पुरी-उधना के लिए चली स्पेशल ट्रैन, रायपुर- बिलासपुर रुट से होकर गुजरेगी, जानिए डिटेल्स
लोकतंत्र का गला घोंट रही सेंट्रल एजेंसियां CG Political News : महाराष्ट्र को लेकर सीएम ने कहा, सेंट्रल एजेंसियों के माध्यम से पहले शिवसेना को और अब एनसीपी को तोड़ा गया है। कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा। (cg politics news) जैसे ही वो पार्टी छोड़कर आए, मंत्रिमंडल में जगह मिल गई। वाशिंग मशीन में कुछ और लोग धूल गए। देश में कई राज्यों में ऐसे उदाहरण मौजूद है। यह भी पढ़ें
80 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी आज से हड़ताल पर, इन खास मांगों को लेकर उतरेंगे धरना पर, ये स्टाफ भी होंगे शामिल
लाखों लोग दिल्ली छोड़कर गए CG Political News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सभा पर सीएम ने कहा, मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि संकट के समय परीक्षा होती है। जब लॉकडाउन हुआ था तो छत्तीसगढ़ से एक लोग नहीं गए। बाकि सात लाख लोग बाहर से आए हैं। (cg election 2023) इन सबकी व्यवस्था हमने की, लेकिन दिल्ली में लाखों लोग छोड़कर गए। उस समय केजरीवाल खड़े नहीं थे। (cg hindi news) मुफ्त बिजली को लेकर कहा, अभी दिल्ली में बिजली के दरों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसका मतलब यह है कि सभी को मुफ्त बिजली नहीं मिलती है। यह भी पढ़ें