भाजपा के सभी नेता ‘मौसमी पक्षी: नवीन पटनायक
भाजपा पर आरोप लगाते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि, ‘केंद्र की भाजपा सरकार ने चिल्का झील को बेचने की साजिश की। मेरी सरकार ने इसे रोका।’ उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने झील की पारिस्थितिकी ( Ecology ) बदलकर हजारों लोगों की जीविका छीनने की कोशिश की। सीएम पटनायक ने आगे कहा कि भाजपा के सभी नेता ‘मौसमी पक्षी’ हैं, ये नेता आपदा आने पर या लोगों की जरूरत के समय राज्य का दौरा नहीं करते हैं।
जब प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा गया क्या अब भी गाएंगी ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ जैसे गानें, जानिए जवाब
‘चिल्का हमारी मां, हमारा गौरव है’
पटनायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चिल्का हमारी मां, हमारा गौरव है। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं सुनिश्चित करता हूं कि झील की जैव विविधता ( Bio diversity ) बरकरार रहेगी।’ उन्होंने चुनाव के दौरान भाजपा की ओर किए वादों को झूठा करार देते हुए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘झूठ भाजपा की सबसे बड़ी संपत्ति है, जबकि राज्य के साढ़े चार करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारी पार्टी की संपत्ति है।’ पटनायक ने केंद्र सरकार की तटीय राजमार्ग परियोजना पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की इसके लिए हजारों घरों को तोड़ने की योजना में थी। उन्होंने कहा, ‘जब हमने इस परियोजना की रूपरेखा बदलने का प्रस्ताव दिया, वे सहमत नहीं हुए।’ सीएम पटनायक ने कहा कि अगर यह परियोजना लागू होती तो बड़ी संख्या में लोग विस्थापित होते।
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.