झारखंड के बाद बीजेपी के हाथ से खिसक रहा एक और राज्य, कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर तेजी से बढ़ रहा है बर्फीला तूफान, देश के इन राज्यों में पड़ेगी कंपा देने वाली ठंड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर साफ किया है कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा। एनडीए में शामिल जेडीयू ने सीएए को लेकर सदन में समर्थन दिया था। लेकिन एनआरसी को लेकर जेडीयू प्रमुख का ये बयान बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाला है।
विधानसभा में सीएम का बड़ा बयान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता। यह केवल असम के संदर्भ में चर्चा में था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है।’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता। यह केवल असम के संदर्भ में चर्चा में था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है।’
उधर..राजद ने कहा कि वह बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। राजद प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र यादव ने अन्य विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। सभी के हाथों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ पोस्टर थे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। हम बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे।’