उच्चस्तरीय जांच की जरूरत- ममता बनर्जी
ममता ने कहा कि हर दिन बंगाल को बदनाम किया जाता है, लेकिन सरकार को कोई जानकारी है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? हादसे में उन्नाव रेप पीड़िता की दो रिश्तेदार खत्म हो गई। पीड़िता खुद अस्पताल में गंभीर हालत में है। इस मामले में निश्चित तौर से उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। तब जाकर स्थिति साफ हो पाएगी।
ये भी पढ़ें: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्नाव रेप पीड़िता, डॉक्टर बोले- मरीज की हालत नाजुक
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस केस को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। राहुल ने कहा कि भाजपा विधायक रेप का आरोपी हो तो सवाल मत पूछें।
ये भी पढ़ें: आजम खान ने दो बार मांगी माफी, रमा देवी बोलीं- बिगड़ी हुई है आपकी आदत
विधायक पर हत्या का केस दर्ज
उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। साथ ही जान से मारने की धमकी और धमकाने का भी मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे के पीछे बीजेपी विधायक की साजिश बताई जा रही है। पीड़िता के परिवार वालों ने विधायक और उसके लोगों पर मामला दर्ज कराया है।
हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता और उसका परिवार रविवार को रायबरेली से उन्नाव आ रही थी। इसी दौरान बरेली के पास बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई। वहीं वकील और पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। दोनों का इलाज चल रहा है।