राजनीति

CM केजरीवाल ने थप्‍पड़कांड को बताया साजिश, कहा- ‘हमले के लिए भाजपा जिम्‍मेदार, मैं डरने वाला नहीं हूं’

मोदी सरकार अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कराना चाहती है
दिल्‍ली जनता 12 मई को मतदान कर भाजपा को देगी जवाब
दिल्‍ली और देश की जनता पर खून का एक-एक बूंद कुर्बान

May 05, 2019 / 06:36 pm

Dhirendra

CM केजरीवाल ने थप्‍पड़कांड को बताया साजिश, कहा- “हमले के लिए भाजपा जिम्‍मेदार, मैं डरने वाला नहीं हूं’

नई दिल्‍ली। थप्‍पड़कांड के एक दिन बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि शनिवार को मोती नगर में रोड शो शुरू होते ही एक शख्‍स ने मेरे ऊपर हमला किया। मेरे ऊपर हमले के लिए भाजपा सरकार जिम्‍मेदार है। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं। न ही डरा हूं। दिल्‍ली की जनता ने मुझे सीएम बनाया है। मैं जनता का एहसानमंद हूं। खून का एक-एक कतरा दिल्‍ली और देश पर कुर्बान कर दूंगा।
दक्षिण कमान पुणे के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद में बरती गई लापरवाही, लेफ्टिनेंट ज…

https://twitter.com/ANI/status/1124935555609972736?ref_src=twsrc%5Etfw
सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भाजपा सरकार की

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर यह नौवां हमला है। सीएम बनने के बाद यह पांचवा हमला है। उन्‍होंने कहा कि आजाद भारत में किसी भी सीएम पर शायद ही इतना हमला हुआ होगा। हमारी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भाजपा सरकार और दिल्‍ली पुलिस की है।
 

 

राजनीति में आम आदमी पसंद नहीं है

उन्‍होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इन्‍हें राजनीति में आम आदमी पसंद नहीं है। दिल्‍ली की जनता सब देख रही है। 12 मई को दिल्‍ली की जनता वोट डालकर मोदी सरकार को जवाब देगी। उन्‍होंने कहा कि मेरे घर में सीबीआई रेड कराई गई। क्‍या मोदी सरकार के पास इस बात का जवाब है। मोदी के खिलाफ बोलने पर मॉब लिंचिंग कराई जाती है। पीएम मोदी अपने खिलाफ हर आवाज बंद करना चाहते हैं। यह तानाशाही है। हम इसे नहीं चलने देंगे।
दिल्‍ली के CM केजरीवाल का पश्चिमी दिल्‍ली में रोड शो आज, पार्टी प्रत्‍याशी के पक…

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / CM केजरीवाल ने थप्‍पड़कांड को बताया साजिश, कहा- ‘हमले के लिए भाजपा जिम्‍मेदार, मैं डरने वाला नहीं हूं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.