राजनीति

पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप

महाराष्ट्र में भाजपा को लगा झटका
महाराष्ट्र में गिर गई फडणवीस की सरकार
दो आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज

Dec 02, 2019 / 01:53 pm

Prashant Jha

पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, दो अपराधिक मामले को छिपाने का आरोप

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट ने समन जारी किया है। धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है। वकील सतीश उके ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने अपने हलफनामे में दो आपराधिक मुकदमों की जानकारी को छिपाई । जिस पर नागपुर जिला अदालत ने नोटिस भेजा है।

फडणवीस को बड़ा झटका

फडणवीस के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के केस सन 1996 और 1998 में हुए थे। लेकिन दोनों ही मामलों में आरोप तय नहीं हुए थे। याचिकाकर्ता उके का आरोप है कि फडणवीस ने नामांकन के समय शपथ पत्र में इन दोनों ही मामलों का जिक्र नहीं किया है। जिसके बाद चुनावी हलफनामे में बॉम्बे हाई कोर्ट से देवेंद्र फडणवीस को राहत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: उद्धव बने मुख्यमंत्री तो भाजपा सांसद ने कहा, गोडसे भक्त को बधाई

ये भी पढ़ें: संजय राउत ने भाजपा नेताओं की ली चुटकी, फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की दी बधाई

https://twitter.com/ANI/status/1200250298058473473?ref_src=twsrc%5Etfw
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निचली अदालत से नोटिस जारी

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद नागपुर की निचली अदालत ने फडणवीस के खिलाफ समन जारी किया। गौरतलब है कि वकील सतीश उके की याचिका पर फडणवीस को 4 नवंबर को भी नोटिस जारी किया गया था ।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: भाजपा पार्षदों को बड़ा झटका, विधानसभा चुनावों के लिए नहीं मांगे टिकट

Hindi News / Political / पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.