ममता के समर्थन में उतरी कांग्रेस, चुनाव आयोग पर मोदी-शाह के सामने सरेंडर करने का आरोप
बंगाल हिंसा: चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, TMC पर कार्रवाई की मांग
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अपनी पत्नी के अमृतसर से टिकट नहीं दिए जाने वाले बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के पास इतनी शक्ति और नैतिक अधिकार है कि वह कभी झूठ नहीं बोलेगी। दरअसल, अमृतसर पूर्व से भाजपा की पूर्व विधायक नवजोत कौर ने 14 मई को मुख्यमंत्री पर उन्हें चंडीगढ़ या अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सिद्धू अपने गृहप्रदेश में प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है।
जेडीयू ने राष्ट्रपति से की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, ममता के समर्थन में उतरीं मायावती पत्नी के बयान के कुछ घंटों बाद, सिद्धू ने बठिंडा में एक चुनावी सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कहा था कि वह बादलों को एक ‘नॉकआउट पंच’ देने के लिए 17 मई को पंजाब लौटेंगे।