राजनीति

ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार, बोले – महादेव एप पर केंद्र सरकार चुप क्यों ?

CG Politics : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

Sep 04, 2023 / 12:27 pm

Kanakdurga jha

ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार

रायपुर। CG Politics : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इससे जुड़े हुए देशभर के विभिन्न राज्यों में सट्टा खिलाने वालों और इसके सरगना तक पहुंचने योजना बनाई गई है। बताया जाता है कि इस मामले की जांच के दौरान लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सट्टा खिलानों वालों के मददगारों और उससे लाभांवित होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दबाव बढ़ने पर वह दूसरे राज्यों के सुरक्षित ठिकानों में जाकर कारोबार चला रहे है। इन सभी के महादेव ऐप के साथ ही अन्ना रेड्डी और क्लासिक 99 डॉट कॉम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों से तार जुड़े हुए है।
यह भी पढ़ें : शहर में बढ़ा डेंगू का खतरा… फिर एक महिला की हुई मौत, देखें मरीजों के आंकड़े

इसे देखते हुए ईडी द्वारा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के साथ ही अन्य राज्यों को जानकारियां भेजी गई है। साथ ही उनका लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल नम्बर को सर्विलांस में डाला गया है। ताकि ऑनलाइन सट्टे पर रोक लगाने के साथ ही विदेशों में बैठे संचालकों तक पहुंचनी वाली रकम को रोका जा सके। बता दें कि महादेव ऐप के जरिए प्रतिमाह 300 करोड़ रुपए का कारोबार किया जा रहा है। इसे संरक्षण देने वालों और आईडी लेकर सट्टा खिलाने वालों को 100 करोड़ प्रतिमाह बांटने के बाद 200 करोड़ रु. संचालकों तक पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसी हरकत, जब पुलिस ने देखा अंदर का नजारा तो.. 1 आरोपी गिरफ्तार

भाजपा के आरोप पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर निशाना साधा है। रविवार को मुख्यमंत्री ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, शनिवार को बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया। स्थिति यह थी कि बाहर ईडी लगाई गई थी। भाजपा के नेताओं को जवाब देने का औचित्य नहीं है। मैंने सोचा था कि आरोप पत्र पढ़ लूंगा, फिर जवाब दूंगा। पर आरोप पत्र पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को विश्वास नहीं है, तो जनता को विश्वास कैसे दिला पाएंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के भ्रष्टाचारियों को उल्टा टांग देंगे वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, मतलब गुंडागर्दी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 13 पैसेंजर रद्द तो.. ये ट्रेनें घंटों लेट, देखें शेड्यूल

ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ। जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे। जब पैसे नहीं मिले तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को मामला दे दो। मुख्यमंत्री ने कहा, महादेव सट्टा ऐप वालों पर कार्रवाई हमने की। पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं, जीएसटी लगा रहे हैं। महादेव ऐप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार। गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे हैं तो कारण क्या है। उन्होंने कहा, मनसुख मांडविया जी कार्यालय आए फिर गुजरात जाकर आए। यहां उनकी जुबान भी बिगड़ रही है। रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं। इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है।
यह भी पढ़ें : मंदिर हसौद गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा… नेता ही नहीं ASI का बेटा भी दुष्कर्म में शामिल, 10 आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल व उसके संचालक के घर दबिश व पूछताछ
ईडी की टीम ने रविवार की रात करीब 8.30 बजे देवेंद्र नगर स्थित एक बड़े अस्पताल में छापा मारा। इस समय अस्पताल संचालक, उसकी बेटी और दामाद से पूछताछ कर रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप से एकत्रित राशि को हवाला के जरिए खपाने के इनपुट मिलने के बाद की गई है । इस समय ईडी की टीम अस्पताल के साथ ही उसके संचालक के घर पर दस्तावेजों, मोबाइल लैपटॉप और कम्प्यूटरों की जांच कर रही है।

Hindi News / Political / ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार, बोले – महादेव एप पर केंद्र सरकार चुप क्यों ?

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.