scriptअंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान | CM Baghel honored elderly on International Day of Elderly | Patrika News
राजनीति

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान

CG Politics : मुख्यमंत्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया।

Oct 02, 2023 / 12:05 pm

Kanakdurga jha

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान

रायपुर। CG Politics : मुख्यमंत्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ मंच से उतरकर स्वयं बुजुर्गों के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा और हियरिंग एड सहित 825 सहायक उपकरण भी प्रदान किए।
यह भी पढ़ें : Weather Update : 24 घंटे के अंदर वज्रपात के साथ ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट.. छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बरसेंगे बादल

इस दौरान सीएम ने कहा, मानव जीवन की तीन प्रमुख अवस्थाएं हैं- बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था। मनुष्य की वृद्धावस्था उसके जीवनभर के ज्ञान और अनुभवों का निचोड़ है, उसकी जीवनभर की तपस्या का संचय है। इसीलिए हमारे बुजुर्ग हमारे समाज के प्रकाश-स्तंभ हैं। उनके अनुभवों के प्रकाश में ही नयी पीढ़ियां आगे बढ़ती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि बुजुर्गों की सेवा करने से आयु, विद्या, यश और बल बढ़ता हैं।
यह भी पढ़ें : Train Cancelled : पितृपक्ष में बढ़ी परेशानी… गया जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल, इनका बदला रुट, देखें लिस्ट

उन्होंने कहा, बुजुर्गों ने जीवनभर जिन लोगों के लिए मेहनत की, त्याग किया वे उन्हीं के द्वारा उपेक्षित कर दिए जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए सियान हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया गया है। इस हेल्पलाईन का उपयोग दिव्यांग, विधवा और उभयलिंगी व्यक्ति भी कर सकते हैं। कार्यक्रम को समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दिव्यांग महाविद्यालय रायपुर के बच्चों द्वारा शानदार देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : CG Politics : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले – कांग्रेस पर गोहत्या का पाप…

मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर किया सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर इनडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। कुछ इतने बुजुर्ग थे कि मंच की सीढ़ी नहीं चढ़ सकते थे। मुख्यमंत्री बघेल संवेदनशीलता के साथ मंच से उतरकर स्वयं बुजुर्गों के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का पीएम मोदी के दौरे के दिन बस्तर बंद का ऐलान, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कही ये बड़ी बात

सम्मान समारोह खत्म होने के बाद सीएम के साथ-साथ अफसर भी बाहर निकल गए। इसके बाद मुख्य हॉल के गेट के पास खाली जगह पर बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल देने के लिए रखा गया है। वहां कोई अफसर मौजूद नहीं था। इस वजह से प्ररदेशभर से आए बुजुर्गों को अपने हिस्से का शाल व श्रीफल पाने के लिए धक्का-मुक्की के बीच काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ की वजह से कुछ बुजुर्ग गिरते भी नजर आए।

Hindi News/ Political / अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान

ट्रेंडिंग वीडियो