scriptCM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जी-20 में खरगे को न्योता नहीं देना लोकतंत्र पर हमला | CM Baghel attacked the central government regarding G-20 Raipur | Patrika News
राजनीति

CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जी-20 में खरगे को न्योता नहीं देना लोकतंत्र पर हमला

CM Baghel Attacks Central Government: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है….

Sep 09, 2023 / 12:18 pm

Khyati Parihar

CM Baghel attacked the central government regarding G-20

CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

CM Baghel Attacks Central Government: रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है। जी20 डिनर पार्टी में राज्यसभा के नेताप्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं देने को लेकर सीएम बघेल ने कहा, ये बड़ी दुर्भाग्यजनक बात है। नेता प्रतिपक्ष की असहमति का सम्मान होना चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का (CG Politics News) बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्हें नहीं बुलाना यह लोकतंत्र पर हमला है।
छोटा सा ऑडिटोरियम नहीं भर पा रहे बीजेपी के नेता: सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों पर कहा, डॉ. रमन सिंह पर नेताओं का भरोसा कम हो गया है। छोटा सा ऑडिटोरियम भाजपा नेता भर नहीं पा रहे हैं। सराइपाली की सभा में भी भीड़ नहीं आई। राहुल गांधी (CM Bhupesh Baghel) की सभा में लाखों युवा जुटे। जो बताता है हर वर्ग का विश्वास सरकार पर है। बता दें कि रमन सिंह ने जनता में सरकार पर विश्वास कम होने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: कांग्रेस की पहली सूची के लिए 40 सिंगल नाम तय, इन विधायकों के कट सकते हैं टिकट….देखें

CM Baghel Attacks Central Government: मोहन भागवत के विचार बदल गए हैं: सीएम ने ने मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान पर कहा, मोहन भागवत के विचार बदल गए हैं, अच्छा लगा। बिहार चुनाव में उन्होंने कहा था आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। उसी में बिहार चुनाव हुआ। राज्यपाल को दिल्ली बुलवाए और 76 प्रतिशत आरक्षण का बिल उसे पारित करवा दें।

Hindi News / Political / CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जी-20 में खरगे को न्योता नहीं देना लोकतंत्र पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो