राजनीति

यूसीसी लागू कर देंगे तो छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का क्या होगा, सीएम बघेल ने मोदी से पूछा सवाल

CM Baghel asked Modi a question on UCC यूसीसी को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर देंगे तो हमारे आदिवासियों के रूढ़ि परंपरा का क्या होगा? बताएं जरा।

Jun 27, 2023 / 08:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पीएम मोदी की यूसीसी मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने जमकर तंज कसा। और पीएम मोदी से सवाल पूछा कि, आप मोदी सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं उनके नियम तो रूढ़ी परंपरा के अनुसार है। अब समान नागरिक संहिता लागू कर देंगे तो उनके रूढ़ी परंपरा का क्या होगा। इस देश में विभिन्न जातियां हैं और सबकी भावनाओं को देखना होगा।

ध्यान भटकाने के लिए वे करते हैं ऐसी बातें

मोदी की यूसीसी पर टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहाकि वे मोदी बेरोजगारी, गरीबी, मंहगाई, मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते हैं। मणिपुर 60 दिनों से जल रहा है। एक बार भी उन्होंने शांति की अपील नहीं की। इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं।

भोपाल में पीएम मोदी ने यूसीसी पर कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, देश दोहरी व्यवस्था से कैसे चलेगी। कुछ लोग समान नागरिक संहिता के नाम पर मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। भारत के मुसलमानों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अब पिछड़े मुसलमानों का हर भ्रम दूर करेगी।

यह भी पढ़े – यूसीसी मुद्दे पर ओवैसी बोले, भारत की विविधता को PM Modi समझते हैं एक समस्या

यह भी पढ़े – समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी की दो टूक, मुस्लिमों के पास जाकर भ्रम दूर करेगी भाजपा

Hindi News / Political / यूसीसी लागू कर देंगे तो छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का क्या होगा, सीएम बघेल ने मोदी से पूछा सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.