तीसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि भाजपा कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा, लेकिन खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकट दी गई है। वो रमन सिंह के भांजे हैं। क्या रमन सिंह और उनके बेटे का पत्ता साफ होने वाला है? विक्रांत सिंह को टिकट मिलना क्या संकेत है?
यह भी पढ़ें
विश्वविद्यालयों के 72,051 छात्रों को मिला पास होने का अंतिम मौका, दो विषयों में पूरक का नियम अब होगा फाइनल
CM Baghel attacked BJP: कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर सीएम ने कहा, हमारी पहली बैठक हुई है। अब 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करना है। मैं भी आवेदन करूंगा। उसके बाद फिर जिले की बैठक होगी और फिर प्रदेश की। उन्होंने कहा, हम लोग खुले तौर पर बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के मंडल की, जिला की और प्रदेश की बैठक कब हो गई। कब (BJP Hndi News) टिकट की अनुशंसा कर दी गई, यह किसी को पता नहीं चला। कांग्रेस में कम से कम प्रजातांत्रिक प्रक्रिया है। जिसको आवेदन करना है, वे कर सकते हैं।