पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राहुल गांधी के बाद किसी दूसरे प्रभावशाली युवा नेता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की वकालत करने के बाद अब अब सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरपीएन सिंह जैसे युवा नेताओं का नाम अगले अध्यक्ष पद के लिए पार्टी हलकों में चर्चा में आ गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक जितने भी नामों की चर्चा हुई है वे सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही रहे हैं। लेकिन पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस चर्चा में युवा नेता का नाम जोड़कर एक नई बहस छेड़ दी है। इससे पहले जो नाम चर्चा में रहे वो मोतीलाल वोरा, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत और मुकुल वासनिक के थे।
युवा नेता को पार्टी की कमान
अमरिंदर सिंह ने कहा है कि युवा को पार्टी की कमान सौंपने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अमरिंदर सिंह अभी पार्टी के सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं और उनकी बात को कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से नजरअंदाज करना इतना आसान नहीं होगा।