scriptमहाराष्ट्र में फिर घमासान, विधानस में BJP-Shiv Sena विधायक के बीच हाथापाई | Clash between BJP Shiv sena MLA in Maharashtra Assembly session | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र में फिर घमासान, विधानस में BJP-Shiv Sena विधायक के बीच हाथापाई

Maharashtra Assembly में जोरदार हंगामा
BJP-Shivsena MLA आपस में भिड़े
स्पीकर ने किया बीचबचाव, फिर लगाई फटकार

Dec 18, 2019 / 10:54 am

धीरज शर्मा

bjp_shivsena_mla.jpg

महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना विधायकों के बीच झड़प

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ( BJP ) और शिवसेना ( Shiv Sena ) के बीच हुई तरकार अब तक खत्म नहीं हुई है। इसका सीधा असर महाराष्ट्र विधानसभा ( Maharsshtra Assembly ) में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Maharsshtra Assembly winter session ) शिवसेना और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। दो पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक हाथापाई चली।
इसकी वजह से 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्रवाई को भी रोकना पड़ा। दरअसल नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ( devendra fadanvis ) ने विधानसभा में किसानों का मुद्दा उठाया, जिसके बाद शिवसेना के विधायक भड़क गए।
आज से देश के इन इलाकों मे शुरू होगा शीतलहर का कहर, घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी निजात

किसानों के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे बीजेपी MLA
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक किसानों के मुद्दों को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर शिवसेना के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई। ये आपत्ति धीरे-धीरे तू-तू, मैं-मैं के रूप में बदल गई। देखते ही देखते ही ये बात हाथापाई तक पहुंच गई।
CAA और NRC को लेकर हो रही हिंसा पर फूटा अमित शाह का गुस्सा, फिर दिया सबसे बड़ा बयान

स्पीकर ने दी ये हिदायत
लगातार बात बढ़ती गई और फिर बीजेपी-शिवसेना के विधायक सदन में ही हाथापाई करने लगे। स्पीकर ने माहौल बिगड़ता देख कार्ऱवाई 30 मिनट के लिए रोक दी। कार्रवाई के फिर से शुरू होने पर स्पीकर ने विधायकों को हिदायत दी कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि सदन में किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में फिर घमासान, विधानस में BJP-Shiv Sena विधायक के बीच हाथापाई

ट्रेंडिंग वीडियो