राजनीति

गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया, कहा- इस बारें में बात करके निकालेंगे हल

नवादा सीट को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं गिरिराज सिंह!
नवादा सीट रामविलास पासवान की पार्टी के खाते में चली गई है।
चिराग पासवान: गिरिराज सिंह के साथ हमारे अच्छे संबंध, निकालेंगे हल

Mar 18, 2019 / 10:09 pm

Shivani Singh

गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया, कहा- इस बारें में बात करके निकालेंगे हल

नई दिल्ली। बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा सीट को लेकर सामने आई नाराजगी के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा कि अगर वह नाराज हैं तो हम इस बारे में गिरिराज सिंह से बात करेंगे। बता दें कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बटवारे की वजह से गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के खाते में चली गई है।

यह भी पढ़ें

नीदरलैंड: ट्राम में घुसकर गोलियां बरसाईं, एक की मौत, कई घायल

चिराग पासवान ने कहा, ‘गिरिराज सिंह के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हमें मीडिया के जरिए सूचना मिली है कि वह नाराज हैं। अगर ऐसा है तो मैं खुद उन्हें फोन करूंगा और पूछूंगा कि क्या ये बातें सच है और और ये बातें सच निकली तो मैं इस मामले का हल निकालने की कोशिश करूंगा।’

https://twitter.com/ANI/status/1107606768752877568?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि आज ही एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सीट बदलने को लेकर कोई सवाल पूछना है तो प्रदेश नेतृत्व से पूछिए। उन्होंने आगे कहा कि वह मुझसे लगातार कह रहे हैं कि मैं अंतिम समय तक जहां से चाहूंगा, चुनाव लडूंगा। इसलिए अब मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैंने यह जरूर कहा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ और सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा।’

https://twitter.com/ANI/status/1107565801211465728?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

फायरब्रांड गिरिराज सिंह के बागी तेवर? कहा- चुनाव लड़ूंगा, तो सिर्फ नवादा से ही

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि नवादा सीट से टिकट न मिलने पर आपको कितना दुख है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘राजनीति में इमोशन के लिए कोई जगह नहीं होती। मैं शुरू से ही पार्टी का कार्यकर्ता था और आगे भी रहूंगा।आपको बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों में से बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Hindi News / Political / गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया, कहा- इस बारें में बात करके निकालेंगे हल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.