नीदरलैंड: ट्राम में घुसकर गोलियां बरसाईं, एक की मौत, कई घायल
चिराग पासवान ने कहा, ‘गिरिराज सिंह के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हमें मीडिया के जरिए सूचना मिली है कि वह नाराज हैं। अगर ऐसा है तो मैं खुद उन्हें फोन करूंगा और पूछूंगा कि क्या ये बातें सच है और और ये बातें सच निकली तो मैं इस मामले का हल निकालने की कोशिश करूंगा।’
बता दें कि आज ही एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सीट बदलने को लेकर कोई सवाल पूछना है तो प्रदेश नेतृत्व से पूछिए। उन्होंने आगे कहा कि वह मुझसे लगातार कह रहे हैं कि मैं अंतिम समय तक जहां से चाहूंगा, चुनाव लडूंगा। इसलिए अब मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैंने यह जरूर कहा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ और सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा।’