चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द: आयोग
सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। उन्होंने बताया कि आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों के लिए सभी प्रदेश के आयुक्तों को समय समय पर निर्देश दिए गए हैं।
अभिनंदन न डरा-न झुका, मां से विरासत में मिली बहादुरी
कई राज्यों में चुनावी तैयारियों का हुआ जाएगा
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के दल ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके अलावा कई राज्यों में जाकर चुनावी तैयारियों का मुआएन जायजा लेने के बाद ये अरोड़ा ने ये ऐलान किया है।
ईवीएम से ही होंगे लोकसभा चुनाव
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठने वाले सवालों पर आयोग ने कहा कि ईवीएम को जाने-अनजाने में हमने फुटबॉल बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनावी परिणाम अनुकूल आते हैं तो ईवीएम ठीक कहा जाता है लेकिन इसके विपरित अगर परिणाम मन मुताबिक नहीं आया तो ईवीएम को गलत करार दे दिया जाता है।चुनाव आयुक्त ने यह भी साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम के जरिए ही होंगे।