राजनीति

सीमा पर तनाव के बीच चुनाव आयोग का ऐलान, तय समय पर ही होंगे लोकसभा चुनाव

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव का लोकसभा चुनाव पर नहीं होगा असर
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा- EVM से ही डाले जाएंगे वोट

Mar 01, 2019 / 06:54 pm

Chandra Prakash

सीमा पर तनाव के बीच चुनाव आयोग का ऐलान, तय समय पर ही होंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर लोकसभा चुनाव को टालने पर निर्वाचन आयोग का बयान आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ कर दिया है कि इस हालात का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। देश में लोकसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द: आयोग

सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। उन्होंने बताया कि आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों के लिए सभी प्रदेश के आयुक्तों को समय समय पर निर्देश दिए गए हैं।

अभिनंदन न डरा-न झुका, मां से विरासत में मिली बहादुरी

कई राज्यों में चुनावी तैयारियों का हुआ जाएगा

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के दल ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके अलावा कई राज्यों में जाकर चुनावी तैयारियों का मुआएन जायजा लेने के बाद ये अरोड़ा ने ये ऐलान किया है।

ईवीएम से ही होंगे लोकसभा चुनाव

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठने वाले सवालों पर आयोग ने कहा कि ईवीएम को जाने-अनजाने में हमने फुटबॉल बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनावी परिणाम अनुकूल आते हैं तो ईवीएम ठीक कहा जाता है लेकिन इसके विपरित अगर परिणाम मन मुताबिक नहीं आया तो ईवीएम को गलत करार दे दिया जाता है।चुनाव आयुक्त ने यह भी साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम के जरिए ही होंगे।

Hindi News / Political / सीमा पर तनाव के बीच चुनाव आयोग का ऐलान, तय समय पर ही होंगे लोकसभा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.