scriptछठ उत्सव: सूर्यदेव को दिया अघ्र्य | chhath utsav: soryadev ko diya aghry | Patrika News
रतलाम

छठ उत्सव: सूर्यदेव को दिया अघ्र्य

छठ उत्सव: शहर के झाली तालाब और हनुमान ताल पर बड़ी संख्या में पहुंचे उत्तर भारतीय समाजजन जमकर की आतिशबाजी

रतलामNov 03, 2019 / 12:35 pm

Gourishankar Jodha

छठ उत्सव: सूर्यदेव को दिया अघ्र्य

छठ उत्सव: सूर्यदेव को दिया अघ्र्य

रतलाम। सुख-सौभाग्य की प्रार्थना का पर्व छठ पूजा शहर भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। चार दिवसीय छठ उत्सव के अंतिम दिन व्रती महिलाओं के लिए काफी अहम रहा, लम्बे समय के लिए कठोर निर्जला व्रत रखते हुए शनिवार शाम के समय व्रती महिलाओं ने जलाशय पहुंचकर डुबते हुए सूर्यदेव की आराधना कर उन्हे अघ्र्य प्रदान किया। रविवार सुबह पुन: जलाशयों पर पहुंचकर उदय होते हुए सूर्यदेव का अघ्र्य देकर घर-परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन शहर के झाली तालाब और हनुमान ताल पर ब्रह्ममुहूर्त में पहुंचे और आतिशबाजी से परिसर गुजायमान कर दिया।
छठी मईया व्रत तोहार…सोना सटकुनिया दो दीनानाथ
शहर के झाली तालाब और हनुमान ताल पर इस दौरान समाजजनों जहां जमकर आतिशबाजी की तो दूसरी तरफ व्रती और परिवार की महिलाए…पहिले पहलि हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार…सोना सटकुनिया दो दीनानाथ…केलवा के पात पर उगे लन सूरजदेव…जैसे गीत गुनगुनाती नजर आई। रविवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही व्रत पूर्ण होगा। इसके लिए व्रती पूरी रात भगवान सूर्य के उगने का इंतजार और उनकी आराधना के बाद सुबह ही उगते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए पुन: जलाशय किनारे पहुंचें, उदय होते सूर्यदेव को अघ्र्य अर्पण करने के साथ ही व्रत पूर्ण हुआ।
छठी मइया की कि पूजा
रविवार की सुबह हर्षोउल्लास भरे वातावरण में उत्तरभारतीय समाजजनों ने शहर के झाली तालाब और हनुमान ताल पहुंचकर उदयगामी सूर्य को अघ्र्य दिया। समाज के संजय कुमार और पुरण शर्मा ने बताया कि छठी मइया के पूजा के लिए व्रती महिलाओं ने तैयारी करते हुए चावल और मेवे से तैयार ठेकुआ प्रसाद बनाया गया। घर के मुखिया या फिर बड़े लड़के के द्वारा टोकरो और सुपडी में पूजन सामग्री सजाकर जलाशय तक पहुंचाने का कार्य किया गया, इनके पीछे-पीछे व्रती और परिवार के सदस्य भी जलाशय पहुंचे। रविवार को उदय होते हुए सूर्यदेव की पूजन वंदन कर अघ्र्य दिया गया।

Hindi News / Ratlam / छठ उत्सव: सूर्यदेव को दिया अघ्र्य

ट्रेंडिंग वीडियो