
CG Politics: मणिपुर हिंसा पर सियासत
Narayan Chandel attacked Congress: रायपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, मणिपुर की घटना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में विधानसभा के सामने युवा नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले। पहले अपने प्रदेश की जनता की चिंता करे। मणिपुर तो बहुत दूर है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है, किसके संरक्षण में हो रहा है। जनता सब देख रही है।
Women paraded naked in Manipur : बेमेतरा के बिरनपुर में साम्प्रदायिक उन्माद में निर्दोष युवा को सरेआम मौत के घाट उतार दिया जाता है। उन्मादियों के नामजद होने पर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती। बस्तर में आदिवासी अस्मिता खतरे में है। मणिपुर को लेकर अब कांग्रेसी बयानबाजी कर अपनी हताशा और कमजोरी छिपाने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं।
Published on:
21 Jul 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
