राजनीति

Chamki Bukhar से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर

मुजफ्फरपुर में जारी है Chamki Bukhar का तांडव
केजरीवाल सरकार ने नीतीश सरकार को दिया इलाज का ऑफर

Jun 19, 2019 / 04:56 pm

Chandra Prakash

Chamki Bukhar से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में chamki bukhar और इंसेफेलाइटिस के कहर से हर पल मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अस्पतालों में एक बेड़ पर तीन से चार बच्चों का इलाज चल रहा है। अबतक 138 बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं।
इसी बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा का ऑफर दिया है।

हम हर मदद को तैयार: सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मे बुधवार को कहा कि बिहार से जो दृश्य आ रहा है उसे देखकर पूरा देश का दिल रो रहा है। मैं दिल्ली सरकार के तरफ से बिहार सरकार को हर तरह की मदद ऑफर कर रहा हूं। आपको जिस तरह भी जरूरत हो चाहे मेडिकल टीम, एंबुलेंस, पैरामेडिकल टीम या दवाइयों की… हम हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं।

One Nation One Election की ABCD, जानें इसके लागू होने से क्या है नफा-नुकसान?

https://twitter.com/msisodia?ref_src=twsrc%5Etfw

आयुष्मान भारत से कुछ नहीं होगा: सिसोदिया

सिसोदिया ने इसके साथ ही केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजना लाकर बीमा कंपनियों को पैसा देना समाधान नहीं है, हॉस्पिटल बनवाना, मोहल्ला क्लिनिक बनवाना, पॉलीक्लिनिक बनाना ही समाधान है।

लोकसभा में Ramdas Athawale ने बताया, कितने साल सत्ता में रहेगी मोदी सरकार

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सवालों से बचते दिखे सुशील मोदी

वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सुशील मोदी बुधवार को चमकी बुखार को लेकर पूछे गए सवाल से बचते नजर आए हैं। मीडिया की ओर से जब बार बार मुजफ्फरपुर में मौत को लेकर सवाल हुआ तो मोदी ने कहा कि मैंने पहले आपको बता दिया था, ये बैंकर समिति की बैठक है और ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ इसी विषय के लिए आयोजित की गई है। बैंक से जुड़े मुद्दे पर अगर आप पूछेंगे तो जवाब मिल पाएगा, वरना मैं इसेे खत्म कर रहा हूं।

Hindi News / Political / Chamki Bukhar से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.