राजनीति

बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात ने शराब बंदी पर किए सवाल, पूछा – गंगाजल की कसम खाकर क्यों मुकरी सरकार ?

Chhattisgarh Politics Hindi News नीतू जिले में दो ( chhattisgarh politics hindi news ) दिन रहकर दोनों विधानसभा( Chhattisgarh assembly election 2023) क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में मातृशक्तियों से चर्चा करेंगी।

Jul 08, 2023 / 01:52 pm

Aakash Dwivedi

बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात ने शराब बंदी पर किए सवाल, पूछा – गंगाजल की कसम क्यों मुकरी सरकार ?

Chhattisgarh Politics Hindi News : राजिम. गुरुवार को सीधे दिल्ली से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र राजिम व बिंद्रानवागढ़ की दौरे पर रवाना होने से पहले भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात ने राजिम मुख्यालय में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि गंगाजल की कसम खाकर राज्य के भूपेश सरकार गली-गली, गांव-गांव में शराब बिकवा रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले शराबबंदी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

आपको भी घर बैठे आ रहे जॉब ऑफर! तो हो जाए सावधान.. नौकरी की आड़ में कर रहे ठगी, पलक झपकते हो रहा अकाउंट खाली

Chhattisgarh Politics Hindi News : नीतू जिले में दो दिन रहकर दोनों विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में मातृशक्तियों से चर्चा करेंगी। लाभार्थी बहनो एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। नीतू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात कही थी। उनके इस कसम के झांसे में छत्तीसगढ़ के लोग आ गए और उन्हें गद्दी पे बिठा दिए। गद्दी पर बैठने के बाद इन्होने गंगाजल का अपमान तो किया ही माताएं और बहनों का भी विश्वास खो दिया है।
यह भी पढ़ें

करंट के चपेट में आया नाबालिग, बाइक चार्ज पर लगाकर की ये बड़ी लापरवाही, मौके पर हुई मौत

Chhattisgarh Politics Hindi News : नीतू दबात ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 16 लाख गरीबों के आवास बनना था, जो पूरा नहीं हुआ। जब पूछा गया कि भाजपा इडी का सहारा ले रही है ऐसा कांग्रेस के लोग कह रहे है? जवाब में कहा कि ये आरोप लगाना मामूली बात है, मगर साबित करे तो जाने। विधानसभा चुनाव में विनिंग केंडिडेट को ही टिकट दी जाएगी। पांच सर्वे होना है। कुछ सर्वे हो चुके हैं और कुछ चल रहे है।

Hindi News / Political / बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात ने शराब बंदी पर किए सवाल, पूछा – गंगाजल की कसम खाकर क्यों मुकरी सरकार ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.