यह भी पढ़ें
CG Politics : BJP पर जमकर बरसे CM बघेल, बोले – जिन्हें भाजपा की विचारधारा मालूम नहीं वो क्या बनाएंगे घोषणा पत्र ?
CG Political News : मंत्री अकबर ने कहा, डॉ. रमन सिंह बार-बार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करने का ऐलान करते रहे, लेकिन शराबबंदी करना तो दूर, विचार तक नहीं किया। (cg politics) उन्होंने रमन द्वारा शराबबंदी की घोषणा के दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। (political news) साथ ही कहा कि शराबबंदी की दिशा में भूपेश बघेल सरकार गंभीर है। यह भी पढ़ें
‘हमें पापी नहीं, पाप को मिटाना है, तब जीने लायक होगी दुनिया’
सरकार को अवैध कमाई की लत लगी : बृजमोहन CG Political News : भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मामले में पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार को अब शराब के अवैध कमाई की लत लग गई है। (cg political news) यह सरकार लत-खोर हो गई है। यह सरकार रोज नई-नई बात करती है। उन्होंने कहा, मोहम्मद अकबर की भी वही गति होने वाली है, जो टीएस सिंहदेव की हुई है। वो घोषणा पत्र संयोजक के नाते किए वादे पूरा न कर पाने के कारण मुंह छिपाते घूम रहे हैं। (cg politics news) आप भी जनता से मुंह चुराएंगे।