पीएससी की परीक्षा में सवाल हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया था, लेकिन लिखा वीरनारायण सिंह के बारे में गया था। जिसमें संबंधित परीक्षार्थी (CGPSC) को 8 अंक में से 5 अंक मिले हैं। वहीं, जिन्होंने सही उत्तर लिखा उन्हें 4 अंक प्रदान किया गया है। ओपी चौधरी ने पीएससी के पेपर को न जांचने का आरोप लगाया है।
मुद्दाविहीन भाजपाई पीएससी की छवि खराब कर रहे: कांग्रेस कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएससी को लेकर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भूपेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 5 सालों में 80 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों में भर्ती से(CGPSC Case in Raipur) बौखलाई भाजपा भर्ती प्रणाली में सवाल खड़ा कर अपनी खीझ निकाल रही। कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुद्दों की कमी से जूझ रही भाजपा राज्य लोकसेवा आयोग की छवि को खराब करने का काम कर रही है।