यह भी पढ़ें
स्पा सेंटर की आड़ में कर रहे थे घिनौनी हरकत, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया बवाल, छिपने लगी लड़कियां
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने चार महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया था। इसके बाद ही कांग्रेस प्रभारी सैलजा रायपुर पहुंचीं थी। (raipur news in hindi) सीएम हाउस में सीएम और वरिष्ठ मंत्री के साथ बैठक ली थी। बताया जाता है कि इस बदलाव से मुख्यमंत्री भी खुश नहीं दी है। यह भी पढ़ें
अवैध प्लॉटिंग और कब्जे बेहिसाब, इसी कारण पूरा नहीं होता मास्टर प्लान
इन सब के बीच प्रभारी सैलजा ने नियुक्ति का आदेश निरस्त करने के लिए मरकाम को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया। इस पर मरकाम ने समीक्षा करने की बात कहीं थी। इससे कांग्रेस में गुटबाजी उभर कर दिखाई दे रही थीं। (chhattisgarh politics) यही वजह है कि दूसरे दिन फिर जब सीएम हाउस में बैठक हुई तो उस समय मरकाम राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे। (raipur news) बताया जाता है कि प्रभारी सैलजा के आदेश की अनदेखी करने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सफाई तक देनी पड़ी है। यह भी पढ़ें