scriptCG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित | CG Politics: JP Nadda will come Chhattisgarh tomorrow | Patrika News
राजनीति

CG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Chhattisgarh Politics News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कल यानी 30 जून को छत्तीसगढ आएंगे।

Jun 29, 2023 / 04:00 pm

Kanakdurga jha

CG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

CG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Chhattisgarh Politics News : बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब 4 महीने ही रह गए है। ऐसे में भाजपा राज्य में अपनी सत्ता बनाने बड़े पैमाने में जनसभा का कार्यक्रम कर रही है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कल यानी 30 जून को छत्तीसगढ आएंगे। (cg politics) बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष के स्वागत में पार्टी के नेता तैयारी में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें

UCC पर सियासी जंग, पूर्व CM ने मुख्यमंत्री बघेल पर किया पलटवार, बोले – आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन के लिए है

Breaking News : मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले के रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, फुटबॉल मैदान में आएंगे। (bilaspur breaking news) जहां वे जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में अच्छी व्यवस्था के लिए भाजपाइओं ने स्थल में मंच व्यवस्था का मुआयना भी किया है।
यह भी पढ़ें

Naxal Terror : जनअदालत में नक्सलियों ने की उपसरपंच और शिक्षादूत की हत्या, कई ग्रामीणों का अपहरण कर की पिटाई

Bilaspur Breaking News : जनसभा में तकरीबन 5 हजार लोगों की भीड़ की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तैयारी में पार्टी के दिग्गज नेता प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक और कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, (breaking news) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जुटे हुए हैं।

Hindi News / Political / CG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

ट्रेंडिंग वीडियो