इसमें छाती, कंडेल, डोड़की, बोड़रा-स,भोथली, झिरिया, उड़ेना, गागरा, शंकरदाह, सेहराडबरी, हरफतराई, बलियारा, नवागांव-क, बिजनापुरी, सरसोपुरी, संबलपुर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। नीशु चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश में स्वाभिमान की एक नई लहर चली हैं। अपनी परंपराओं और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ा जा रहा है। जीवन स्तर को ऊंचा (CG Politics) उठाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी जुट जाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें
प्रदेश के इन शहरों में फिर होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, इस तारीख तक बंद रहेगी सप्लाई
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, जोन अध्यक्ष राकेश देवांगन, श्रीराम केले, चमन साहू, भानुप्रताप नेताम, गैंदलाल साहू, नरोत्तम सिन्हा, उमेश सिन्हा, सोहन देवांगन, सुदेश बांधे, तेजराम सिन्हा आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़ें