जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने कोरबा जिले के सभी 15 ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में जोन, वार्ड, बूथ कमेटी के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों को साथ में लेकर प्रत्येक बूथ में बैठक लें और मतदाता सूची का अवलोकन करें। साथ ही छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वायें।
यह भी पढ़ें
CG Politics : केंद्र सरकार के 9 साल पूरे, BJP ने अभियान चलाकर गिनाई कांग्रेस की खामियां
Korba Politics : प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, एआईसीसी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विज जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर बूथ चलो अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। (chhattisgarh politics news) सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक कांग्रेस नेता का चयन किया गया है, इनके नेतृत्व में कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर तक पहुंचेंगे। यह भी पढ़ें
Liquor scam : ED ने 2000 करोड़ के घोटालेबाजों का तैयार किया चार्जशीट, इस दिन विशेष कोर्ट में करेगी पेश
Political News : कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद ज्योत्सना महंत, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विजय जांगिड़, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सत्यनारायण शर्मा एवं पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए कोरबा के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा ब्लॉकवार प्रभारी के रूप में पंकज शर्मा को कोरबा ग्रामीण द्वारिकाधीश यादव को पाली, शफी अहमद को पोड़ी उपरोड़ा, (korba news) गुरप्रीत बाम्बरा को करतला, (cg politics) प्रमोद नायक को कटघोरा ग्रामीण, शिव सिंह ठाकुर को दीपका नगर, महेन्द्र चन्द्राकर को बरपाली, रामकुमार पटेल को पसान, विनय भगत को हरदीबाजार, यूडी मिंज को दर्री जमनीपाली, सन्नी अग्रवाल को बांकीमोंगरा, (cg political news) बालकृष्ण पाठक को बालको, हेमा देशमुख को कोरबा शहर ब्लॉक के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह भी पढ़ें