भरोसे के संकट के दौर से गुजर रही कांग्रेस: चंदेल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, आज तो कांग्रेस और प्रदेश सरकार खुद ही अपने प्रति भरोसे के भयावह संकट के दौर से गुजर रही है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार के घपलों-घोटालों और भ्रष्टाचार ने कांग्रेसमुक्त छत्तीसगढ़ की प्रस्तावना लिख दी है और समूचा प्रदेश समवेत स्वर में कह रहा है-भूपेश है तो भरोसा है, छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में भ्रष्टाचार परोसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के जांजगीर दौरे से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का ही प्रदेश सरकार और कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर अब भरोसा नहीं रह गया है।
राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन वायनाड में राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए सीएम ने कहा, भारत देश एक परिवार की तरह है, जिसमें विभिन्न जाति धर्म के लोग निवास करते हैं। सब एक साथ प्रेम से भाईचारे के साथ रहते हैं। भाजपा लोगों के बीच में हिंसा घृणा फैलाना कर समाज को तोड़ना चाहती है।
एफआईआर दर्ज करने से सच्चाई नहीं छिपेगी मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर सीएम ने कहा, जब ठेकेदार खुद लिखकर दे रहे हैं कि 50 फीसदी कमीशन लिया जाता है, तो इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा। एफआईआर कर देने से सच्चाई थोड़ी छिप जाएगी।
एक साल में भी पहचान नहीं बना पाए साव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम ने कहा, अच्छी बात है कि उनका एक साल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक वो न तो रमन सिंह और न ही बृजमोहन अग्रवाल का विश्वास जीत पाए। वो अपनी कोई पहचान भी नहीं बना पाए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में कम से कम एयरपोर्ट का विस्तार तो कर लेते। जो ट्रेन बंद है वह चालू कर लेते। अरुण साव अपने संसदीय क्षेत्र में काम नहीं कर पाए जो सीधा केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है।