खरगे का दौरा फिलहाल तय नहीं सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर कहा, फिलहाल कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। इसी महीने दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को दूधाधारी मठ में पूजा के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा में डोर-डोर चुनाव प्रचार अभियान का (Politics News) शुभारंभ किया। कांग्रेस ने इस प्रचार अभियान को प्रगति यात्रा नाम दिया है।
यह भी पढ़ें
प. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब, कहा- तुम आश्रित हो जाओ और भगवान के भरोसे जीना प्रारंभ कर दो
सीएम ने जनता से लिया फीडबैक CM Baghel Attack On BJP: इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल कुछ घरों में पहुंचे और कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर जनता से फीडबैक लिया। इसी तरह रायपुर के 4 विधानसभा के 70 वार्डों में यह अभियान चलेगा। बुधवार को प्रगति यात्रा का दक्षिण विधानसभा के महाराज बंध तालाब के पास से शुरू हुआ। सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा, रायपुर में लगातार बारिश के बाद भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है। रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान (CG Hindi News) कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। प्रगति यात्रा का नेतृत्व शहर कांग्रेस और महापौर एजाज़ ढेबर ने किया।
यह भी पढ़ें