scriptCG Politics : BJP ने की शराबबंदी की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निंदा प्रस्ताव का भी किया उल्लेख | CG Politics : BJP demands liquor ban, raipur news | Patrika News
राजनीति

CG Politics : BJP ने की शराबबंदी की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निंदा प्रस्ताव का भी किया उल्लेख

CG Politics News : राज्य में शराब बंदी की मांग को लेकर भाजपा के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपा।

Jul 01, 2023 / 02:15 pm

Kanakdurga jha

CG Politics : BJP ने की शराबबंदी की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निंदा प्रस्ताव का भी किया उल्लेख

CG Politics : BJP ने की शराबबंदी की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निंदा प्रस्ताव का भी किया उल्लेख

CG Politics News : राज्य में शराब बंदी की मांग को लेकर भाजपा के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शराब बंदी को लेकर दिए बयान के खिलाफ पारित निंदा प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : चुनाव रणनीति तैयार करने CM हाउस में बैठक, सीएम भूपेश कर सकते है बड़ी घोषणा

Raipur Politics News : भाजपा नेता एवं पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने कहा, कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में शराबबंदी का स्पष्ट उल्लेख किया था, (cg news) जिसमें जनता को वचन दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में शराबबंदी करेंगे। आज सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, (cg news in hindi) विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी मीडिया में बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि शराबबंदी करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें

अर्बन नक्सल नेटवर्क की पद्मा 10 साल से छत्तीसगढ़ जेल में बंद, NIA के हाथ खली, अब तक नहीं मिला सबूत

CG Politics : गणेश शंकर मिश्रा ने कहा, इस प्रकार से इन्होंने वादाखिलाफी की है, जिसके विरोध में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 10 हजार महिलाओं ने 27 मई को मांढर की सभा की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा पवन साय सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे। (cg political news) सम्मेलन में सभी ने हाथ उठाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था। उसी बात से राज्यपाल को अवगत कराया गया।

Hindi News / Political / CG Politics : BJP ने की शराबबंदी की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निंदा प्रस्ताव का भी किया उल्लेख

ट्रेंडिंग वीडियो