सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, मोहित कुडियम, जगदीश सेन, राकेश पवार, मोहनीश सेंगर, निखिल राव, बाबू ऐनल, नागेश तेलाम, नवनीत नायडू, रोहित खुनारफ़ और शेख़ शहनवाज़ आदि शामिल थे। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी, ज़लिा कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, ज़लिा पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, बोधि ताती, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, दयाल ठाकुर आदि ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला के साथ स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
यह भी पढ़ें