राजनीति

CG Politics: BJP को बड़ा झटका, 130 युवाओं ने विधायक मंडावी के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता, सामने आई ये बड़ी वजह

CG Politics News: बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Jul 07, 2023 / 05:32 pm

Khyati Parihar

130 युवाओं ने विधायक मंडावी के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता

CG Politics News: बीजापुर । बुधवार को बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, मोहित कुडियम, जगदीश सेन, राकेश पवार, मोहनीश सेंगर, निखिल राव, बाबू ऐनल, नागेश तेलाम, नवनीत नायडू, रोहित खुनारफ़ और शेख़ शहनवाज़ आदि शामिल थे। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी, ज़लिा कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, ज़लिा पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, बोधि ताती, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, दयाल ठाकुर आदि ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला के साथ स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: वातावरण में बढ़ी नमी, अब अगले 2 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश…जारी हुआ Alert

विधायक मंडावी ने बताई सरकार की उपलब्धि

इस दौरान विधायक मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोककल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।
यह भी पढ़ें

पहले प्यार… फिर शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया बलात्कार, युवती ने कर दिया ये कांड

Hindi News / Political / CG Politics: BJP को बड़ा झटका, 130 युवाओं ने विधायक मंडावी के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता, सामने आई ये बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.