इसके चलते आम जनमानस परेशान हैं। हर परिवार का बजट बढ़ती महंगाई बिगाड़ रही है। टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। महंगाई साधारण परिवार की कमर तोड़ दी है। खाने पीने से लेकर हर चीजों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। अब एक साधारण परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें
बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात ने शराब बंदी पर किए सवाल, पूछा – गंगाजल की कसम खाकर क्यों मुकरी सरकार ?
केंद्र सरकार को गरीब परिवारों की चिंता नहीं BJP or Congress both looted the country: रविन्द्र शोरी ने कहा, बीजेपी की सरकार बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब परिवार गुजारा नहीं कर पा रहा है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है। आलम यह कि टमाटर 120 रुपए किलो, हरी धनिया 200 रुपए किलो, अदरक 320 रुपए, करेला 120 रुपए किलो बिक रहा है। केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता नहीं है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। इस पर न तो बीजेपी के नेता कुछ बोल रहे हैं और न भी कांग्रेस के नेता बोलने को तैयार हैं। आम आदमी पार्टी के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार की पूंजीपरस्त और गलत नीतियों के कारण महंगाई नियंत्रण से बाहर है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। झूठे वादे कर सरकार में आई बीजेपी न महंगाई रोक पाई, न बेरोजगारी कम कर पाई है। 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, कई होर्डिंग्स बैनर लगाई थी। वर्ष 2014 से लेकर 2023 तक लगातार महंगाई बढ़ती गई। केशव सिन्हा ने कहा कि बीजेपी सरकार में दाल, चावल, आटा तेल और सब्जी सब कुछ महंगा है। लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है। सरकार जनसरोकारों से पूरी तरह से आंख बंद कर ली है। महंगाई को लेकर बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग करना चाहिए। जनता की समस्याओं से न तो बीजेपी और न कांग्रेस का सरोकार है।
यह भी पढ़ें