PM Modi Live
पीएम मोदी की बड़ी बातें
– कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।– कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था।
– आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं।
– हमारा देश पिछले 10 वर्षों में एक लंबा सफर तय कर चुका है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है।
– पिछली सरकार छत्तीसगढ़ में मेरा काम यहां आगे नहीं बढ़ने दिया, अब विष्णुदेव साय यहां हैं तो वह काम भी मुझे ही पूरा करना है…”
– पिछली सरकार छत्तीसगढ़ में मेरा काम यहां आगे नहीं बढ़ने दिया, अब विष्णुदेव साय यहां हैं तो वह काम भी मुझे ही पूरा करना है…”
– मोदी ने गारंटी दी है 3 करोड़ दीदियों को करोड़पति बनाएंगे.. चुनावी सभा में पीएम ने मांगा आशीर्वाद – आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी मदद के लिए भेजना है।
– एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं।
– मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है।
– इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
– एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं।
– मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है।
– इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
– प्रधानमंत्री ने कहा, आज मेरे साथ रामनामी मेहरात राम जी मंच पर विराजमान हैं।
– अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला।
– अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने किया है।
– कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था,मंदिर कब बनेगा। आए दिन गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे।
– हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवे आसमान के अहंकार ने, वे अपने आपको प्रभु राम से भी बड़ा मानते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया।
– अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला।
– अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने किया है।
– कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था,मंदिर कब बनेगा। आए दिन गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे।
– हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवे आसमान के अहंकार ने, वे अपने आपको प्रभु राम से भी बड़ा मानते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया।
– मुफ्त राशन देने वाली योजना आने वाले पांच साल तक चलती रहेगी।
– जांजगीर चांपा में 50 हजार परिवार को पक्के घर मिले।
– दो लाख नए नल कनेक्शन दिए हैं। तीन लाख बहनों को उज्वला कनेक्शन भी दिया है।
– आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी यहां के लाखों परिवार को मिल रही है।
– जांजगीर चांपा में 50 हजार परिवार को पक्के घर मिले।
– दो लाख नए नल कनेक्शन दिए हैं। तीन लाख बहनों को उज्वला कनेक्शन भी दिया है।
– आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी यहां के लाखों परिवार को मिल रही है।