यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : आचार संहिता में नहीं रुकेंगे ये सरकारी काम, नए कार्यों पर लगेगा ब्रेक, कलेक्टर ने दिया आदेश CG Assembly Election 2023 : नंदराज पहाड़ इसका उदहारण है। (cg congress) लिलोटिया ने कहा कि इस चुनाव में बस्तर की जनता ने भाजपा को वोट दिया तो ईवीएम से भाजपा नहीं अडानी के नाम की पर्ची निकलेगी। (cg election 2023) उन्होंने कहा कि नगरनार के मुद्दे पर पीएम सिर्फ जुमलेबाजी कर गए हैं। (congress party) नगरनार पर झूठ बोल रहे, प्लांट का बिकना तय है।