राजनीति

CG Election 2023 : कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- हर संसदीय क्षेत्र से 2 महिलाओं को देंगे टिकट

CG Election 2023 : कांग्रेस के दावेदारों को विधानसभा के टिकट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Sep 24, 2023 / 12:19 pm

Kanakdurga jha

CG Election 2023 : कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- हर संसदीय क्षेत्र से 2 महिलाओं को देंगे टिकट

रायपुर. CG Election 2023 : कांग्रेस के दावेदारों को विधानसभा के टिकट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में अभी कुछ नाम पर ही सहमति बनी है। इसलिए जल्द ही एक बार फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। वहीं कांग्रेस ने हर संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट देने का मन बनाया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा ने सभी अटकों पर विराम लगते इन बातों के संकेत दिए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैजे, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेता शामिल थे।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं – पूरे 90 सीटों पर लड़ेंगे, देखें video

कुमार सैलजा ने कहा, मोदी का आरक्षण बिल सिर्फ दिखावा है। लोगों को सपना दिखाकर भविष्य के हाल पर छोड़ दिया है। जबकि हम महिलाओं को टिकट देने में पिछली बार से भी आगे बढ़ेंगे। हमारी कोशिश है कि हर संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट दें। बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार, देखें video

सीनियर नेताओं के इनपुट पर जोर

बैठक में सीनियर नेताओं की इनपुट को महत्व दिया जा रहा है। कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, सभी नामों पर चर्चा हो रही है। हमने हमारे सीनियर नेताओं के अलावा अन्य लोगों से भी इनपुट लिए हैं। इसके आधार पर आपस में चर्चा कर रहे हैं। टिकट की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा, अभी एक दौर की और बैठक होंगी। 45 नामों का पैनल तैयार होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। हम सभी 90 सीटों की बात कर रहे हैं। हमने सभी नामों पर मंथन किया है और आगे भी करेंगे।

Hindi News / Political / CG Election 2023 : कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- हर संसदीय क्षेत्र से 2 महिलाओं को देंगे टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.