यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं – पूरे 90 सीटों पर लड़ेंगे, देखें video कुमार सैलजा ने कहा, मोदी का आरक्षण बिल सिर्फ दिखावा है। लोगों को सपना दिखाकर भविष्य के हाल पर छोड़ दिया है। जबकि हम महिलाओं को टिकट देने में पिछली बार से भी आगे बढ़ेंगे। हमारी कोशिश है कि हर संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट दें। बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार, देखें video सीनियर नेताओं के इनपुट पर जोर बैठक में सीनियर नेताओं की इनपुट को महत्व दिया जा रहा है। कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, सभी नामों पर चर्चा हो रही है। हमने हमारे सीनियर नेताओं के अलावा अन्य लोगों से भी इनपुट लिए हैं। इसके आधार पर आपस में चर्चा कर रहे हैं। टिकट की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा, अभी एक दौर की और बैठक होंगी। 45 नामों का पैनल तैयार होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। हम सभी 90 सीटों की बात कर रहे हैं। हमने सभी नामों पर मंथन किया है और आगे भी करेंगे।