यह भी पढ़ें : नक्सलियों का आतंक… बस्तर फाइटर के जवान का किया किडनैप, आदिवासी समाज और परिजनों ने की रिहाई की मांग कांग्रेस के घोटालों की सूची बहुत लंबी है। पीएससी में 18 पदों पर हुई नियुक्ति पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। प्रदेश के युवाओं को महादेव ऐप के जरिए जुआ सट्टा में झोंका जा रहा हैं। पहले कांग्रेसी नारा लगाते थे, छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, पर अब यह बदल गया हैं, उसकी जगह अब चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचारी और लबारी का नारा लगने लगा है।
यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh : प्रियंका गांधी कल आएंगी कांकेर, करेंगी करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण, देखें शेड्यूल प्रधानमंत्री आवास के विषय पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. रमन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को केवल सूची बना कर देनी थी। चार बार रिमाइंडर लेटर मुख्य सचिव एवं पंचायत सचिव को केंद्र सरकार ने भेजा परंतु एक भी बार इसका जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें : आचार संहिता से पहले व्यापमं कई पदों पर लेगी भर्ती, 10वीं, 12वीं पास वालों के लिए भी निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी यदि समय पर जवाब दे दिया जाता तो आज गरीबों को पक्का मकान मिलता। आज समय निकल जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री आवास योजना लाए, लेकिन अब आचार संहिता लगने वाली है अब कोई काम नहीं हो सकता। भूपेश बघेल ने गरीबों का आवास का हक छीना है।