bell-icon-header
राजनीति

CG Election 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर किया बड़ा फैसला, इन दावेदारों को मिलेगा टिकट

CG Election 2023 : कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Aug 16, 2023 / 12:29 pm

Kanakdurga jha

प्रत्यासियों के चयन को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव के दिन अब नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 15 अगस्त को आधी रात करीब साढ़े 12 बजे तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए पहली बैठक ली। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रत्याशियों को टिकट देने से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों की घोषणा की है। देर रात चली इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल 8 मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

पिता ने की हैवानियत की सीमा पार.. सगी बेटी से किया दुष्कर्म, मिली आखिरी सांस तक जेल की सजा

CG Assembly Election 2023 : पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर ही फैसला लिया गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, चुनाव लड़ने के लिए दावेदार कोई बड़े नेता या पार्टी के सदस्य स्वीकार नहीं किए जाएंगे , बल्कि उम्मीद्वारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा है की, प्रत्याशी में पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट होना चाहिए। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो पिछले चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष थे और टीएस सिंहदेव जो सीएलपी लीडर रहे है, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है।
यह भी पढ़ें

महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

Hindi News / Political / CG Election 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर किया बड़ा फैसला, इन दावेदारों को मिलेगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.