15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : चुनाव में अब 3 महीने ही बाकी..BJP ने तैयार की ये रणनीति, विधानसभा के इन सीटों पर किया फोकस

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन माह बाकी है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : चुनाव में अब 3 महीने ही बाकी..BJP ने तैयार की अपनी गणित,  विधानसभा के इन सीटों पर किया फोकस

CG Election 2023 : चुनाव में अब 3 महीने ही बाकी..BJP ने तैयार की अपनी गणित, विधानसभा के इन सीटों पर किया फोकस

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन माह बाकी है। ऐसे में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर और जोर लगाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश संगठन तक विधानसभा सीटों की स्थिति का लगातार जायजा ले रही है। साथ ही अपने-अपने स्तर लगातार सर्वे भी कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Petrol-diesel Price Today : छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, फटाफट चेक करे आज का भाव

CG Assembly Election 2023 : सूत्रों के अनुसार भाजपा के सर्वे में वर्तमान में 40 सीटों पर ही अभी कांग्रेस से मजबूत स्थिति में है। बाकी 50 सीटों पर सात से आठ फीसदी का अंतर है। इन सीटों पर ही भाजपा के नेता ज्यादा फोकस कर रही है। इसलिए प्रदेश संगठन के नेता ज्यादातर कमजोर विधानसभा वाले क्षेत्रों का ही दौरा कर रहे हैं। भाजपा के बड़े नेताओं का मानना है कि चुनाव एक महीने पहले तक कमजोर सीटों को भी मजबूत स्थिति में ले आएंगे।

यह भी पढ़े : बारिश ने खोली निगम के दावे की पोल... घर डूबे, सड़कें बन गईं नालियां, बदलना पड़ा रास्ता

घर-घर दस्तक देने सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश संगठन ने कमजोर सीटों पर बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वोटरों के घर-घर जाकर केंद्र सरकारी योजनाएं और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी के बारे में बताने का जिम्मा सौंपा गया है। इसकी संभाग प्रभारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े : बॉडी बनाने के चक्कर में युवा कर रहे जानलेवा लापरवाही, अब तक इतनों की हुई मौत, आप रहे सावधान..

शीर्ष नेतृत्व लगातार कर रहा मॉनिटरिंग

छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब तक दो बार प्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों और बड़े नेताओं की दो बार बैठक ले चुके हैं। इसके अलावा भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा कराकर माहौल बदले का भी प्रयास किया है। अगस्त में फिर से पीएम मोदी के रायगढ़ और जगदलपुर में सभा कराने की तैयारी की है। फिलहाल तारीख तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : स्मृति ईरानी के बयान पर CM बघेल ने दिया करार जवाब, बोले- मणिपुर घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके लोगों का भटका रहे ध्यान

अल्पकालीन विस्तारकों की रिपोर्ट के बाद निचले स्तर से तैयारियां

जुलाई में भी प्रदेशभर से भाजपा के अल्पकालीन विस्तारकों को भेजकर सभी 90 विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी जा चुकी है। इस रिपोर्ट के बाद अब भाजपा माइक्रो लेवल की रणनीति बनाकर चुनावी तैयारियां कर रही है।