bell-icon-header
राजनीति

CG Assembly Election 2023 : सड़कों की बदहाली से लोग हो रहे परेशान, ग्रामीण बोले – बस चुनाव के समय करते है बड़े-बड़े वादे

CG Assembly Election 2023 : जशपुर जिले के तीन विधानसभा सीटों में सबसे हॉट सीट और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित कुनकुरी विधानसभा सीट, जहां दोनो बड़ी राजनीतिक पार्टियों की ओर से टिकट चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है।

Jul 05, 2023 / 05:47 pm

Kanakdurga jha

CG Assembly Election 2023 : सड़कों की बदहाली से लोग हो रहे परेशान, ग्रामीण बोले – बस चुनाव के समय करते है बड़े-बड़े वादे

CG Assembly Election 2023 : जशपुर जिले के तीन विधानसभा सीटों में सबसे हॉट सीट और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित कुनकुरी विधानसभा सीट, जहां दोनो बड़ी राजनीतिक पार्टियों की ओर से टिकट चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है। (cg election) इस विधानसभा सीट में निश्चित रूप से कुछ स्थायी और बड़े विकास कार्य हुए जो आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र के लोग लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होने वाली है। (cg election 2023) जशपुर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए सबसे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म अकेडमी की स्थापना हुई और साहसिक गतिविधियों को लेकर कई आयोजन हुए।
यह भी पढ़ें

NH-30 में दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दोनों ड्राइवर का हुआ ये हाल, देखें वीडियो

CG Assembly Election 2023 : इसके साथ ही कुनकुरी में कृषि महाविद्यालय और विधानसभा क्षेत्र के रानीकोम्बो में हॉर्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना हुई। विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में विद्युतीकरण के साथ 100 से अधिक हाईमास्ट लाइट लगे। (cg vidhansabha chunav) तपकरा, फरसाबहार, कुनकुरी, नारायणपुर, पतराटोली और तुमला में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना के साथ कुनकुरी में संकल्प शिक्षण संस्थान जैसे शिक्षा संस्थानों की स्थापना हुई।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam : व्याख्याता भर्ती परीक्षा के नए नियम! बिना आधार लिंक के नहीं होगी काउंसिलिंग, निकाल दिए जाएंगे बाहर

स्वीकृति तो मिली पर निर्माण में गति नहीं

CG Assembly Election 2023 : स्थानीय विधायक यूडी मिंज जो राज्यशासन के संसदीय सचिव भी हैं, उनके प्रयासों से कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा मार्ग की सड़क और पुल-पुलियों के लिए राशि तो मिली लेकिन निर्माण कार्य के सुस्त रफ्तार से अभी तक इस सड़क का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया और आवागमन दुरूह बना हुआ है। (cg assembly election) सड़कों की बदहाली के इसी क्रम में जशपुर के दर्शनीय और पर्यटक स्थल दमेरा से चरईडांड़ के बीच, वन मार्ग पर बनने वाली सड़क भी विवादों के कारण अटक गई और इस महत्वकांक्षी सड़क योजना का लाभ भी क्षेत्र के लोगों को नसीब नहीं हुआ। कुनकुरी में बनने वाला इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य आज तक लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें

भिलाई के IIT छात्र ने बनाई डायबिटीज की नई दवाई, इंसुलिन इंजक्शन से मरीजों को मिलेगी राहत, इतने दिनों तक रहेगा असर

कुनकुरी में 100 सीटर अस्पताल की स्वीकृति

CG Assembly Election 2023 : ज्ञात हो कि अभी तक इस क्षेत्र के लोग कुनकुरी के एकमात्र मिशन हॉस्पिटल पर ही निर्भर हैं, इस निर्भरता को कम करते हुए यहां शासकीय चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कुनकुरी में सर्व सुविधायुक्त 100 सीटर नए अस्पताल की स्वीकृति दी गई, साथ ही 50 बैड के मातृ एवं शिशु केयर सेंटर की स्थापना की भी स्वीकृति दी गई है। (chhattisgarh election) स्थानीय विधायक ने अपने खुद के प्रयासों से समय-समय पर बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सों को बुलाकर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने की कोशिश की है। साथ ही हर ब्लाक के लिए एम्बुलेंस एवं ट्रामा वेन की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें

शादीशुदा युवक का चल रहा था अफेयर, जब दूसरे लड़के ने सुनी प्रेम कहानी तो दिनदहाड़े कर दी हत्या, फैली सनसनी

CG Assembly Election 2023 : आवागमन को लेकर पिछले सरकार के समय से लेकर इस सरकार के तक के कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को सड़कों की सुविधा नसीब नहीं हो सकी। जिला मुख्यालय जशपुर से कुनकुरी आने के बाद कुनकुरी से नेशनल हाईवे की बदहाल सड़क से होकर कांसाबेल और पत्थलगांव की ओर या फिर तपकरा होकर ओडिशा की सीमा लावाकेरा तक या चरईडांड होकर नारायणपुर तक की सड़क हमेशा जर्जर स्थिति में रही।

Hindi News / Political / CG Assembly Election 2023 : सड़कों की बदहाली से लोग हो रहे परेशान, ग्रामीण बोले – बस चुनाव के समय करते है बड़े-बड़े वादे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.