लोजपा की बिहार सीएम को नसीहत जातिगत जनगणना पर बिहार सीएम नीतीश कुमार के रवैये को लेकर लोजपा ने निशाना साधा है। लोजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू का कहना है कि अब नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने का बहाना खोज रहे हैं। इसके साथ ही कृष्णा सिंह ने नीतीश कुमार को चिराग पासवान से राजनीति सीखने की नसीहत दी है।
नीतीश का राजनीतिक अंत निश्चित कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी किसी राजनीतिक गठबंधन में एक वफादार सहयोगी की तरह नहीं रह पाए। अपने सहयोगियों को धोखा देने के आदी नीतीश अब पॉलिटिकल सुसाइड की ओर बढ़ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने कहा था यह मेरा आखिरी चुनाव है और अब वाकई नीतीश कुमार का राजनीतिक अंत निश्चित है।
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं और अपने बूते पर राज्य में जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि बिहार के 10 राजनीतिक दलों में से 9 दल जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में हैं।