बताया जाता है कि पूर्व सीएम कैप्टन अपनी नई पार्टी का गठऩ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की तर्ज पर करेंगे। यही नहीं कैप्टन का लक्ष्य भी टीएमसी से प्रभावित होगा और वे टीएमसी द्वारा बंगाल की तरह पंजाब से कांग्रेस के सफाई की दिशा में काम करेंगे। इस बारे में कैप्टन के करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने बड़े संकेत दिए हैं। इससे साफ है कि कैप्टन पंजाब में कांग्रेस की जगह खाली कर अपनी पार्टी के उसकी जगह लेने की तैयारी में हैं।
माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के कई नेता कैप्टन के साथ खड़े नजर आ सकते हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक और ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। कैप्टन ने लिखा है कि निजी हमलों के बाद अब वे पटियाला और अन्य जगहों पर मेरे समर्थकों को धमकियां दी जा रही हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कैप्टन का कहना है कि उन्हें इतने निचले स्तर के राजनीतिक खेल से हराया नहीं जा सकता। इस तरह के हथकड़ों से न तो वे वोट जीत सकेंगे और न ही लोगों के दिल।