जाफराबाद में महिलाओं ने तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगाते हुए कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार सीएए ( CAA ) को रद्द नहीं कर देती। उन्होंने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और जय भीम के नारे भी लगाए। इलाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। महिलाओं ने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली सड़क नंबर 66 को अवरुद्ध कर दिया है। अचानक विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया। सड़क को खाली कराने के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश कर रही है।
मनमोहन सिंह बोले- राष्ट्रवाद और भारत की जय के नारे का हो रहा है दुरुपयोग जानकारी के मुताबिक सीएए और एनआरसी के विरोध में जाफराबाद में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। आज सुबह महिलाओं को जाफराबाद रोड से लेकर राजघाट तक पैदल मार्च निकालना है। दिल्ली पुलिस ने मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है। रविवार को निकाले जाने वाले मार्च को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एतिहात के तौर पर शनिवार रात से ही जाफराबाद रोड पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात को दिया था। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद में तनाव का माहौल हो गया। करीब साढ़े दस बजे धरने पर बैठी महिलाएं जाफराबाद मुख्य सड़क पर आ गईं और मेट्रो स्टेशन के पास जाम लगा दिया। आधे घंटे तक महिलाओं ने सड़क को बंद कर दिया।
बता दें कि जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा एक सड़क बंद कर दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद भी सड़क को अभी तक खाली नहीं कराया जा सका है। इस मुद्दे पर प्रदर्शनकारी पहले से दक्षिण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध करते हुए शाहीन बाग में लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी पर बेवहज हमला बोलने दूसरी तरफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ( Bhim Army Chief ChandraShekhar ) ने नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज ‘भारत बंद’ बुलाया है। चंद्रशेखर आजाद के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने समर्थन दिया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के नेताओं ने भारत बंद के दौरान बिहार के जिलों में सड़कों पर उतरने की बात कही है।
चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटकर बताया है कि ऐतिहासिक भारत बंद की शुरुआत जाफराबाद सीलमपुर दिल्ली से कर दी गई है। दिल्ली के साथी जाफराबाद पहुंचे। आज संवैधानिक दायरे में रहते हुए पूरा भारत बंद किया जाएगा। भाजपा सरकार को बहुजनों की ताकत का एहसास करवाया जाएगा।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में विहिप का बोलबाला, मंदिर आंदोलन का मिला लाभ हालांकि शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल के नजदीक 9 नंबर सड़क पर लगे एक तरफ की बैरिकेड को शनिवार शाम प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया। जिसके बाद यह कहा गया कि शाहीन बाग में एक तरफ की सड़क खुल गई है लेकिन आपको बता दें इस सड़क से जाम से जूझ रहे दिल्ली वालों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। अगर फायदा मिलेगा तो वह सिर्फ जामिया, शाहिनबाग और ओखला में रहने वाले लोगों को। वो लोग ही खुद 2 महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।