राजनीति

By Election Result 2022: उत्तराखंड, केरल और ओडिशा में उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानिए कहां कौन जीता

देश के तीन राज्यों उत्तराखंड, केरल और ओडिशा की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे तीन जून शुक्रवार को घोषित किए गए। दरअसल इन सीटों पर 31 मई को उपचुनाव हुए थे। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

Jun 03, 2022 / 02:02 pm

धीरज शर्मा

By Election Result 2022 Today Check Who Win in Uttarakhand, Kerala And Odisha

देश के तीन राज्यों में हुए उपचुनावों को नतीजे शुक्रवार तीन जून को घोषित कर दिए गए। उत्तराखंड, केरल और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए 31 मई को उपचुनाव हुए थे। उत्तराखंड की चंपावत सीट के लिए उपचुनाव हुआ जबकि केरल की थ्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट के लिए उपचुनाव करवाया गया था। उत्तराखंड की चंपावत सीट कुमाउं क्षेत्र में आती है, खास बात यह है कि यहां से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम पुष्कर सिंह धामी की भाग्य का फैसला होना था। हालांकि नतीजों में धामी ने ऐतिहासिक जीत कर ली है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 54 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
तीन राज्यों की तीन विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में सबसे पहले बात करते हैं उत्तराखंड की, क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की साख दांव पर थी। धामी विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे, बावजूद बीजेपी उन्हें सीएम बनाया। ऐसे में 6 महीने में धामी को चुनाव जीतना जरूरी थी।

धामी के लिए पार्टी के ही चंपावत विधायक ने इस्तीफा दिया और इस सीट पर उपचुनाव हुए। खास बात यह है कि इस उपचुनाव में धामी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निर्मला गहतोरी से 54,121 वोटों से हराया है। शुरू से ही वे बंपर बढ़त बना हुए थे। काउंटिंग के अंतिम 13वें राउंड में धामी के पक्ष में 57,268 वोट आए।

यह भी पढ़ें – Champawat By Election Result: CM पुष्कर सिंह धामी ने लहराया जीत का परचम, 54121 वोट से दी विरोधियों को मात

केरल में यूडीएफ की उमा जीतीं
केरल के एर्नाकुलम जिले की थ्रीक्काकारा सीट पर 68.75 फीसदी मतदान हुआ था। खास बात यह है कि इस सीट पर यह अब तक का सबसे कम मतदान रहा।

इस सीट पर कांग्रेस नेता उमा थॉमस और सीपीआई नेता डॉक्टर जो जोसेफ (एम) के बीच मुकाबला था। इस सीट पर भाजपा ने एएन राधाकृष्णन को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस की उमा थॉमस ने इस चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उमा थॉमस ने अपनी जीत के लिए थ्रिक्काकारा के लोगों को आभार जताया है। उमा ने कहा कि यह परिणाम बताता है कि विकास कार्यों की हमेशा जीत होती है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
ओडिशा में बीजेडी उम्मीदवार विजयी
ओडिशा के ब्रजराजनगर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। चौदह राउंड की काउंटिंग बीजद की अलका मोहंती को 4068 वोट मिले हैं।

जबकि भाजपा प्रत्याशी राधारानी पंडा को 1241 वोट और कांग्रेस के किशोर पटेल को 1088 वोट मिले। दूसरे स्थान पर कांटे की टक्कर रही । दूसरे स्थान पर अब कांग्रेस के उम्मीदवार आ गए हैं।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता अजय सिंह ने दिया अटकलों पर विराम बोले- अगला चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा

Hindi News / Political / By Election Result 2022: उत्तराखंड, केरल और ओडिशा में उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानिए कहां कौन जीता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.