scriptBudget Session 2nd Day: आवैसी के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, शपथ लेने के बाद कहा ‘अल्लाहु अकबर’ | Budget Session 2019: Congress May Decide Leader today | Patrika News
राजनीति

Budget Session 2nd Day: आवैसी के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, शपथ लेने के बाद कहा ‘अल्लाहु अकबर’

Budget Session 2019: 40 दिनों तक चलेगा संसद सत्र
कांग्रेस नहीं तय कर पाई सदन का नेता
असदुद्दीन ओवैसी के सामने लगे जय श्रीराम के नारे

 

Jun 18, 2019 / 02:24 pm

Mohit sharma

news

नई दिल्‍ली। Budget Session 2nd Day: लोकसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है लेकिन कांग्रेस अभी सदन में संसदीय का नेता तय नहीं कर पाई है। पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव हार जाने के कारण यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस आज इसकी घोषणा कर सकती है। वहीं, संसद में शपथ ग्रहण के दौरान आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य पद की शपथ ली। तभी वहां बैठे भाजपा सदस्यों ने जय श्रीराम ओर वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि श्रीराम के साथ ही अच्छा होता अगर नारे लगाने वालों को बच्चों की मौत भी याद भी आ जाती।

लोकसभा में अपने नेता का चुनाव करेगी कांग्रेस

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पार्टी लोकसभा में अपने नेता का चुनाव कर लेगी लेकिन कौन होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पीएल पुनिया के मुताबिक संसद सत्र में विधायी कामकाज की शुरूआत 20 जून से होगी उससे पहले पार्टी के नेता का चुनाव कर लिया जाएगा।

सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , गृह मंत्री अमित शाह , कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित केंद्रीय कैबिनेट के लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सांसदों सहित कई राज्‍यों के सांसदों ने शपथ ली। राज्‍यवार सांसदों को शपथ दिलाने के क्रम में दूसरे दिन बाकी राज्‍यों के सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।

17 जून से शुरू हुए लोकसभा का सत्र 40 दिनों तक चलेगा जिसमें लोकसभा की 30 और राज्‍यसभा की 27 बैंठके होगी। इस दौरान सरकार की कोशिश होगी कि तीन तलाक संशोधन विधेयक,, केंद्रीय शैक्षणिक संस्‍थान विधेयक, जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक को पारित कराने की होगी। इसके अलावा सरकार को इस सत्र में पिछली सरकार के समय के लागू 10 अध्यादेशों को रद्द कर उनकी जगह पर विधेयक पास कराना भी जरूरी होगा।

वित्तीय कामकाज के लिए समर्पित होगा बजट सत्र

राज्‍यसभा का 249वां सत्र 20 जून से शुरु होगा। सत्र के दौरान मुख्य रूप से शपथ ग्रहण, लोकसभाध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केन्द्रीय बजट 2019-20 से संबंधित वित्तीय कामकाज के लिए समर्पित होगा। हालांकि सत्र के दौरान आवश्यक विधायी और गैर-विधायी कार्यों के लिए भी समय प्रदान किया जाएगा। सत्र के दौरान 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

Hindi News / Political / Budget Session 2nd Day: आवैसी के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, शपथ लेने के बाद कहा ‘अल्लाहु अकबर’

ट्रेंडिंग वीडियो