इसके बाद गुड्डू पंडित मीडिया से मखातिब हुए। इस दौरान भी उनका अंदाज निराला रहा। बात-बात पर शेरो शायरी, संस्कृत के दोहे और कुरान की अयात उनकी जुबान पर थीं। लोग गुड्डू पंडित का ये अदांज देख कर हैरान थे। अब गुड्डू पंडि का एक और वीडिय़ो वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्चार के दौरान कुछ लोगों से बात कर रहे हैं।
इस दौरान एक किसान कोई कनेक्शन न मिल पाने की बात कहता है। गुड्डू पंडित उसे पहले तो दार्शनिक अंदाज में समजाते हैं। फिर चलते हुए कहते हैं कि ‘सुबह आ जाना, या तो अधिकारी रहेगा या हम, ये गुड्डू पंडित की जुबान है।’