scriptबसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित का वीडियो वायरल, बोले- अधिकारी रहेगा या हम… | BSP Candidate Guddu Pandit Video Goes viral Lok sabha chunav 2019 | Patrika News
आगरा

बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित का वीडियो वायरल, बोले- अधिकारी रहेगा या हम…

‘सुबह आ जाना, या तो अधिकारी रहेगा या हम, ये गुड्डू पंडित की जुबान है।’

आगराApr 02, 2019 / 03:01 pm

अमित शर्मा

guddu Pandit

बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित का वीडियो वायरल, बोले- अधिकारी रहेगा या हम…

आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है। गुड्डू पंडित पहले दिन से ही लगातार सुर्खियों में हैं। नॉमिनेश के दिन ही उनके समर्थकों का विवाद एक टीवी चैनल के कैमरामेन से हो गया। भीड़ में कैमरामेन घायल हो गया। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई।
इसके बाद गुड्डू पंडित मीडिया से मखातिब हुए। इस दौरान भी उनका अंदाज निराला रहा। बात-बात पर शेरो शायरी, संस्कृत के दोहे और कुरान की अयात उनकी जुबान पर थीं। लोग गुड्डू पंडित का ये अदांज देख कर हैरान थे। अब गुड्डू पंडि का एक और वीडिय़ो वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्चार के दौरान कुछ लोगों से बात कर रहे हैं।
इस दौरान एक किसान कोई कनेक्शन न मिल पाने की बात कहता है। गुड्डू पंडित उसे पहले तो दार्शनिक अंदाज में समजाते हैं। फिर चलते हुए कहते हैं कि ‘सुबह आ जाना, या तो अधिकारी रहेगा या हम, ये गुड्डू पंडित की जुबान है।’

Hindi News / Agra / बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित का वीडियो वायरल, बोले- अधिकारी रहेगा या हम…

ट्रेंडिंग वीडियो